गंदगी करने पर 10 हजार का जुर्माना
उज्जैन स्वच्छता मिशन अभियान के तहत सफाई के लिए रोजाना महापोर और निगम अधिकारी स्वच्छता का सन्देश देने और लोगो को समझाने के लिए अलग अलग क्षेत्रो का दौरा कर रहे है आज इसकी को लेकर उज्जैन के देवास गेट स्थित दुकानों के सामने गंदगी करने पर माहापोर ने अलग अलग दूकानदारो पर 10 हजार का जुर्माना किया है दरअसल गंदगी करने को लेकर महापोर नाराज हुई थी जिसके बाद कई बार दुकानदारों को समझाने के बाद भी नहीं माने तो आज सभी गंदगी करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही हुई है