top header advertisement
Home - उज्जैन << समाज की धर्मशाला के लिए १५ लाख की सहयोग राशि देने की घोषणा

समाज की धर्मशाला के लिए १५ लाख की सहयोग राशि देने की घोषणा



कान्यकुब्ज समाज के पारिवारिक सम्मेलन में हुआ वरिष्ठों का सम्मान
उज्जैन। कान्यकुब्ज समाज का पहला पारिवारिक सम्मेलन रविवार को प्रातः नृसिंह घाट प्रांगण में आयोजित हुआ।इस आयोजन में पहली बार समाज के करीब 400 परिवार शामिल हुए तथा समाजजनो ने समाज की धर्मशाला के निर्माण हेतु १५ लाख की सहयोग राशि देने की घोषणा की।समाज के पारिवारिक आयोजन में समाज के वरिष्ठों का सम्मान भी हुआ। साथ ही कान्यकुब्ज समाज महिला विंग का गठन भी हुआ जो आने वाले समय में महिलाओं की सशक्ति के लिए विभिन्न आयोजन की रूपरेखा  तय करेंगी। सम्मेलन में उज्जैन सहित आसपास के समाजजन भी शामिल हुए।
समाज के अध्यक्ष पं. अमित तिवारी और प्रवक्ता पं. पुष्करण दुबे ने बताया कि आयोजन में मुख्य रुप से इंदौर के भाजपा नेता व समाज के वरिष्ठ समाजसेवी पं. विष्णु प्रसाद शुक्ला बड़े भैया मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय व रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. राम राजेश मिश्र ने की। विशेष अतिथि महामंडलेश्वर पं. आचार्य शेखर, वरिष्ठ चिकित्साविद् डॉ. कात्यायन मिश्र, भाजयुमो नगर अध्यक्ष इंदौर पं. गोलू शुक्ला, पूर्व आईएएस पं. चंद्रहास दुबे, पं. जगदीश शुक्ला, पूर्व पार्षद पं. रामेश्वर दुबे थे। अतिथियों द्वारा समाज की ओर से संस्था पदाधिकारियों व समाज सेवी पं. रामलोटन मिश्र, पं. विजय तिवारी, पं. विजय पांडे, पं. कैलाश तिवारी, पं. प्रेमकुमार मिश्रा का सामाजिक अभिनंदन किया गया।सम्मेलन में विशेष रूप से अमित तिवारी अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आनंद वाजपेई, मयंक तिवारी, टिंकू अग्निहोत्री, महासचिव डॉ. प्रशांत तिवारी, पं. अजय पांडे आदि का सहयोग रहा।

Leave a reply