बाबा बजरंगबली का डंका लहराती निकली १०८ हनुमान यात्रा
उज्जैन। हनुमान अष्टमी पर 108 हनुमान दर्शन यात्रा खेड़ापति हनुमान मंदिर
निकास चौराहा से सुबह ९ बजे ढोल नगाड़ो के साथ प्रारम्भ हुई। बाबा हनुमान का
डंका लहराती हुई यात्रा नगर के विभिन्न मंदिरों से होते हुए माधव महाविद्यालय
में बाल हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई।
कांग्रेस नेता विवेक यादव के संयोजन में विगत 5 वर्षों से लगातार जारी 108
हनुमान दर्शन यात्रा इस वर्ष भी निकाली गई। कांग्रेस नेता राजेश बाथली ने
बताया कि सैकड़ों युवा साथियों के साथ प्रातः 9:00 बजे निकास चौराहा स्थित
खेड़ापति हनुमान मंदिर से यात्रा प्रारंभ कर अवंतीपुरा गुमानदेव हनुमान, रणजीत
हनुमान नदी, गेबी साहब हनुमान जैसे उज्जैन के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर दर्शन
कर यात्रा दोपहर 1 बजे माधव कॉलेज स्थित बाल हनुमान मंदिर पहुची। जहा भगवान का
पूजन करने के बाद सभी साथियों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। यात्रा के समापन पर
सम्बोधित करते हुए विवेक यादव ने कहा भगवान हनुमान जी के दर्शन मात्र से ही
सारे दुख दूर हो जाते हैं और व्यक्ति में कर्म की चेतना लौटती है। हनुमान जी
शरीर के रोगों का भी नाश करते हैं और इसी के साथ युवाओं में अपने धर्म की
आस्था और विश्वास की गति निरंतर बनी रहे शांतिपूर्वक धार्मिक आयोजन किया जाए। ऐसे
सब उद्देश्यों को लेकर 108 हनुमान दर्शन यात्रा निकालते हैं जिसमें सभी युवा
साथी बड़ी श्रद्धा से भगवान के दर्शन करते हुए भगवान का जयकारा लगाते हुए चलते
हैं। यात्रा में दर्शन ठाकुर, बाबू बड़ाल, प्रितेश शर्मा, आशीष ठाकुर, पप्पू
बौरासी, मनीष गौसर, विकास पांचाल, छोटेलाल मंडलोई, लाट सिंह बड़ाल , कमल कौशल,
नितेश पंवार, नरसिंह परिहार, रुपेश लश्करी, शिवम् बैरागी, देवेंद्र चौधरी,
धर्मेंद्र मोबिया, संजू विश्वकर्मा, ललिल लुल्ला, जीवन जैन, नीलेश आंजना, शुभम
मालवीय, संचित शर्मा, विनय राठौर, पियूष व्यास, महेंद्र सोलंकी, महेश सोलंकी,
गब्बर मालवीय, धर्मेंद्र मोबिया, संतोष ऐरवाल, अभय नरवरिया, शिवराज चंद्रावत,
यश जैन, वीरभद्र, विशाल यादव, शक्ति वर्मा, जितेंद्र आंजना, अरविन्द यादव,
भूपेंद्र कार्तिकेय, गौतम शर्मा, मनीष शर्मा, विष्णु खत्री, हेमंत बैरागी,
विशाल बैरागी, मनीष कुमायु, भूपेंद्र वर्मा आदि शामिल हुए।