top header advertisement
Home - उज्जैन << हनुमान अष्टमी पर शहर के मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

हनुमान अष्टमी पर शहर के मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब


उज्जैन @ रविवार को धार्मिक नगरी अवंतिका भगवान हनुमान की भक्ति में भक्तिमय हो गई। नई पेठ बलवीर हनुमान मंदिर में आकर्षक श्रंगार किया गया है। सराफा स्थित खड़े हनुमान मंदिर में विशेष श्रंगार के दर्शन लाभ लिए जा रहे हैं। नृसिंहघाट स्थित वायु शुद्ध बाल हनुमान मंदिर पर मालीपुरा मित्र मंडली ने आकर्षण फूलों की साज सज्जा की तथा शाम को भंडारा होगा। इधर रणजीत हनुमान मंदिर, उजडख़ेड़ा हनुमान मंदिर, महाकाल मंदिर स्थित बाल हनुमान मंदिर आदि में भी सुबह से दर्शन का सिलसिला जारी था। अंकपात स्थित उत्तरामुखी हनुमान मंदिर से ४० किमी दूरी में स्थापित १०८ हनुमान मंदिरों के दर्शन के लिए करीब २०० दोपहियां वाहनों में होकर हनुमान भक्त यात्रा पर रवाना हुए। यात्रा प्रमुख दिलीप अग्रवाल, नरेनद्र कसेरा, नवीन बरोड़, रामू उस्ताद, अर्पित राठौर, मयंक मालवीय सहित महिला श्रद्धालु भी यात्रा पर निकली। इधर सुबह १० बजे निकास चौराहा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से श्रीराम भक्त हनुमान यात्रा १०८ मंदिरों के लिए रवाना हुई। यात्रा में विवेक यादव, राजेश त्रिवेदी, राजेश बाथली, विशाल यादव, आनंद भैरवे, विष्णु खत्री, आशीष ठाकुर, जीवन जैन, सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन मौजूद थे।

Leave a reply