top header advertisement
Home - उज्जैन << देश कि पहली आल इण्डिया नशिस्त 10 दिसम्बर को उज्जैन में

देश कि पहली आल इण्डिया नशिस्त 10 दिसम्बर को उज्जैन में


उज्जैन। 10 दिसम्बर को देश में पहली बार ऑल इण्डिया नशिस्त का आयोजन किया जा रहा है। यह नशिस्त 11 दिसम्बर को होन वाली थी जो अब 10 दिसम्बर इतवार रात 9.30 बजे आयोजित कि गई है। इस नशिस्त मे देश के कई ख्याति प्राप्त शायर शामिल होंगे। 

       मुशायरा कमेटी के कन्वीनर शकील सिद्दिकि पटवारी के अनुसार नशिस्त में आलमी शौहरत याफ्ता, डॉ. नदीम शाद देवबंद, अहमद निसार इन्दौर, अय्युब आसीम बड़नगर, शाकीर शाद तराना, मुक़ामी शौराहज़रात अख्तर ग्वालयरी, उस्ताद समर क़बीर, रशीद अनवर, हुसैन अहमद शान, ज़िया राना निज़ामत,  इक़बाल परवाज़ी, शाहनवाज़ असीमी, मलंग अहमद खान, राज फिरोज़ाबादी अपने कलाम पेश करेंगे। शाही अंदाज मे होने वाली इस नशिस्त में शहर के खास चुनिन्दा 100 गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। हरिफाटक ब्रिज के नीचे एडवोकेट ज़ाहिद नूर खान के होटल पेराडाईज़ मे इस ख़ास नशिस्त कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 

Leave a reply