तोपखाना में विवाद के बाद व्हाट्सएप पर भड़काउ मैसेज भेज विवाद पैदा कर रहे लोग
कलेक्टर को शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उज्जैन। 6 दिसंबर को तोपखाना क्षेत्र में हुए सांप्रदायिक विवाद के बाद
कुछ कट्टरपंथी ताकतों द्वारा शहर की फिजां में जहर घोलने की नापाक
कोशिशें की जा रही है तथा कौम के ही कुछ लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक,
अभद्र, भड़काउ मैसेज भेजकर अनावश्यक विवाद उत्पन्न कर मारने की धमकी दी जा
रही है।
यह बात मशाल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष अशरफ पठान ने कलेक्टर
संकेत भोंडवे को लिखित शिकायत करते हुए कही। शिकायत कर दोषी लोगों के
खिलाफ पुख्ता कार्यवाही की मांग की जिससे शांतिप्रिय मुस्लिम समाज को
भड़काने की कोशिश करने वाले ऐसे शख्स बेनकाब हो सके।