top header advertisement
Home - उज्जैन << 5 दिवसीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का दबदबा

5 दिवसीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का दबदबा


 

उज्जैन | पांच दिवसीय 63वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (जिमनास्टिक/मल्लखंब बालक/बालिका 14, 17, 19 वर्ष आयु समूह) का समापन श्री महाकालेश्वर मन्दिर के महाकाल प्रवचलन हॉल में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री महेश परमार के मुख्य आतिथ्य तथा सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में मल्लखंब एवं जिमनास्टिक की प्रतियोगिता में उक्त आयु वर्ग समूह में उज्जैन संभाग का दबदबा कायम रहा। समापन कार्यक्रम के अवसर पर श्री महेश परमार ने सर्वप्रथम प्रदेश के विभिन्न संभागों के आये खिलाड़ियों एवं उनके कोच आदि को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और उज्जैन की ओर से भगवान महाकाल की नगरी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सम्पन्न होने पर शासन को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने खेल में और अधिक रूचि दिखाकर राज्य ही नहीं, अपितु राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने खेल का करतब दिखाकर नाम रोशन करें।
    सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी वही है, जो अपने खेल में अनुशासन की महत्ता को समझे। खिलाड़ियों को खेल के मैदान में अनिवार्य रूप से अनुशासन का पालन करना चाहिये और अपने माता, पिता, गुरू का सदैव आशीर्वाद लेकर उनके आदेशों का पालन करना चाहिये। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेशभर के संभागों से आये अलग-अलग आयु वर्ग के जो खिलाड़ी जिमनास्टिक एवं मल्लखंब में रूचि रख रहे हैं, वे साधुवाद के पात्र हैं। श्री नातू ने कहा कि मल्लखंब एवं जिमनास्टिक की प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों ने हार का सामना किया है, वे और अधिक परिश्रम कर अपने खेल में अच्छे ढंग से प्रदर्शन कर आगे बढ़ें। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे सदैव हंसते रहें, खेलते रहें और मस्त रहें।
    कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात उत्कृष्ट शासकीय उमावि माधव नगर के छात्र-छात्राओं ने श्री छगन शिवालय के नेतृत्व में मां सरस्वती वन्दना और मध्य प्रदेश गान की प्रस्तुति दी। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वागत भाषण देकर पांच दिवसीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेताओं की विस्तृत जानकारी दी। खिलाड़ियों से आग्रह किया गया कि राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने खेल के प्रदर्शन के लिये अपने समय का सदुपयोग कर अपने जौहर को और ठीक ढंग से प्रदर्शन कर समाज का नाम गौरवान्वित करें। पांच दिवसीय प्रतियोगिता के प्रतिवेदन का जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अरविन्द जोशी ने वाचन किया।
उज्जैन संभाग का प्रतियोगिता में दबदबा
    जिमनास्टिक प्रतियोगिता में बालक 14 वर्ष आयु समूह में विजेता उज्जैन संभाग और उपविजेता इन्दौर संभाग, बालक 17 वर्ष आयु समूह में उज्जैन संभाग विजेता एवं उपविजेता इन्दौर संभाग तथा 19 वर्ष बालक आयु समूह में विजेता उज्जैन संभाग और उपविजेता इन्दौर संभाग रहा। इसी प्रकार बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में विजेता उज्जैन संभाग और उपविजेता भोपाल संभाग, 17 वर्ष बालिका आयु समूह में विजेता इन्दौर संभाग और उपविजेता उज्जैन संभाग तथा 19 वर्ष आयु समूह में विजेता उज्जैन संभाग तथा उपविजेता इन्दौर संभाग रहा। रिदमिक जिमनास्टिक में 14 वर्ष आयु समूह में विजेता भोपाल संभाग और उपविजेता उज्जैन संभाग, 17 वर्ष आयु समूह में विजेता भोपाल संभाग और उपविजेता इन्दौर संभाग तथा 19 वर्ष आयु समूह में विजेता उज्जैन संभाग और उपविजेता भोपाल संभाग रहा है। एक्रोबैटिक जिमनास्टिक में विजेता उज्जैन संभाग और उपविजेता आदिवासी विकास संभाग (प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र) रहा है। इसी तरह ओवरऑल चैम्पियनशिप में विजेता उज्जैन संभाग तथा उपविजेता इन्दौर संभाग रहा है।
    इसी प्रकार मल्लखंब प्रतियोगिता की ऑलओवर चैम्पियनशिप में विजेता उज्जैन संभाग और उपविजेता इन्दौर संभाग रहा है। मल्लखंब प्रतियोगिता के बालक 14 वर्ष आयु समूह में प्रथम उज्जैन संभाग, द्वितीय इन्दौर संभाग और तृतीय ग्वालियर संभाग तथा 17 वर्ष आयु वर्ग समूह में प्रथम उज्जैन संभाग, द्वितीय सागर संभाग, तृतीय भोपाल संभाग और 19 आयु वर्ग समूह में प्रथम उज्जैन संभाग, द्वितीय इन्दौर संभाग एवं तृतीय भोपाल संभाग रहा है। इसी प्रकार मल्लखंब प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालिका समूह में प्रथम उज्जैन संभाग, द्वितीय जबलपुर संभाग, तृतीय रीवा संभाग, 17 वर्ष बालिका आयु वर्ग समूह में प्रथम उज्जैन संभाग, द्वितीय जबलपुर संभाग, तृतीय रीवा संभाग और 19 वर्ष बालिका आयु वर्ग समूह में प्रथम उज्जैन संभाग, द्वितीय इन्दौर संभाग और तृतीय जबलपुर संभाग रहा है।
    कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों ने निर्णायकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मल्लखंब के कोच श्री एमजी सूपेकर तथा विभिन्न संभागों के खिलाड़ी एवं उनके कोच आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप नाडकर्णी ने किया और आभार शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री अभयसिंह तोमर ने प्रकट किया।  

Leave a reply