उमा सांझी महोत्सव के समापन के बाद आज कन्याभोज संपन्न हुआ
उज्जैन |श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी उमा सांझी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पांच दिवसीय महोत्सव के बाद रात्रि जागरण के अगले दिन 21 सितम्बर को श्री उमा माता की सवारी संपन्न होने के बाद शुक्रवार 22 सितम्बर को दोपहर में कन्या भोज का आयोजन किया गया। कन्या भोज के पूर्व मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री विभाष उपाध्याय, सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चौहान तथा प्रशासक कार्यालय के अधीक्षक श्री एस.पी.दीक्षित ने कन्याओं को तिलक लगाकर उन्हें भोजन कराया। भोजन करने के पश्चात मंदिर प्रबंध समिति की ओर से कन्याओं को उपहार भेंट किये गये। कन्या भोज श्री महाकालेश्वर मंदिर द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र में संपन्न कराया गया।