top header advertisement
Home - उज्जैन << शहरी उपभोक्ता भंडारों की सहकारी संगोष्ठी आयोजित

शहरी उपभोक्ता भंडारों की सहकारी संगोष्ठी आयोजित


उज्जैन। प्राथमिक उपभोक्ता भंडारों की जिला संघ में एक सहकारी संगोष्ठी एवं बैठक सहकारिता उपायुक्त ओ.पी. गुप्ता की अध्यक्षता एवं सहायक खाद्य अधिकारी श्रीराम बर्डे की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिला सहकारी संघ मर्यादित के प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी के अनुसार बैठक में उपस्थित शहरी प्राथमिक उपभोक्ता भंडारों के प्रबंधक-पदाधिकारियों को गुप्ता ने समय पर अंकेक्षण पूर्ण कराने, संचालक मंडल एवं आमसभा समय पर करवाने एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी दते हुए सहकारिता से संबंधित जानकारी देते हुए भंडारों को अपनी जानकारी सहकारिता विभाग के पोर्टल पर अपडेट करने हेतु कहा। बर्डे ने बताया कि पात्र हितग्राही से आधार नंबर प्राप्त कर ई-पोर्टल पर अपडेट करे। साथ ही एक तथा दो सदस्यों वाले अंत्योदय परिवारों का सत्यापन कराने तथा जो परिवार विगत चार माह से राशन प्राप्त नहीं कर रहे है उसे सूचीबध्द किया जाए तथा जानकारी प्राथमिकता के आधार पर एकत्रित कर विभाग को उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश दिये, जिससे शासन की योजना का लाभ जरूरतमंद ले सके। बैठक में खाद्य निरीक्षक समद खान, नागरिक आपूर्ति के कनिष्ट अधिकारी, भंडार संघ के अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल गेहलोत, पूर्व अध्यक्ष शरद जैन, श्रीराम तिवारी, सिसौदिया, महेन्द्र शर्मा, अनवर, महेन्द्र कछावा, नवीन भाटी, अभय जैन, पवन पांचाल, मनोज राठौर, विशाल लश्करी, शिवकुमार गेहलोत आदि उपस्थित थे।

Leave a reply