राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन
Ujjain @ 63 वी राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन महाकाल सभामण्डप उज्जैन में समारोहपूर्वक हुआ। समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उज्जैन के अध्यक्ष महेश परमार थे। अध्यक्षता सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष दिवाकर नातू ने की। विशेष अतिथि के रूप में अन्र्तराष्ट्रीय कोच एम.जी. सुपेकर एवं श्री आर.एल. वर्मा भी मंचासीन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से हुआ, तत्पश्चात् अतिथियों का बैच लगाकर एवं पुस्तक भेंट कर स्वागत संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, संभाग उज्जैन श्री संजय गोयल, सहायक संचालक अभय तोमर, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द जोशी ने किया। स्वागत उद्बोधन संयुक्त संचालक संजय गोयल तथा प्रतियोगिता के प्रतिवेदन का वाचन जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द जोशी ने किया।
मुख्य अतिथि महेश परमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी खेल के माध्यम से जीवन को संवार सकते हैं साथ ही अपने परिवार व देश का नाम गौरवान्वित कर सकते हैं। खेलों को जीवन का अनिवार्य अंग बनाया जाना चाहिये। अध्यक्षीय उद्बोधन में दिवाकर नातू ने कहा कि खिलाड़ी अनुशासनप्रिय होते हैं, विद्यार्थी स्वानुशासन की संकलना अपना कर जीवन के किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया कि अतिथियों ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। मलखम्ब एवं जिम्नास्टिक प्रतियोगिता अन्तर्गत ओवर आल चैम्पियनशिप में उज्जैन संभाग विजेता तथा इन्दौर संभाग उपविजेता रहा। दोनो प्रतियोगिताओं के निर्णायकों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जिमनास्टिक प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची का वाचन संजय जोहरी एवं मलखम्ब के विजेताओं की सूची का वाचन अनिल निकम ने किया। प्रतियोगिता समापन की उद्घोषणा मुख्य अतिथि महेश परमार ने की। संचालन डाॅ. संदीप नाडकर्णी ने किया तथा आभार सहायक संचालक श्री अभय तोमर ने व्यक्त किया।