top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचक्रोशी पड़ाव पर 6 महीने पहले हुए निर्माण कार्यों का अब तक नहीं हुआ भुगतान

पंचक्रोशी पड़ाव पर 6 महीने पहले हुए निर्माण कार्यों का अब तक नहीं हुआ भुगतान


उज्जैन। पंचक्रोशी पड़ाव स्थलों पर किये गये निर्माण कार्यों के पिछले 6 माह से रूके हुए भुगतान के लिए सरपंचों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को कलेक्टर संकेत भोंडवे से मिला। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राशि ग्राम पंचायतों को जारी करने की मांग की। 

       पंचक्रोशी यात्रा के पड़ाव स्थल पर यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्था जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों में कराई जाती हैं वर्ष 2017 अप्रैल की पंचक्रोशी यात्रा में कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पड़ाव पिंगलेश्वर, उंडासा, करोहन, अंबोदिया एवं मार्ग पर आने वाली पंचायतों में स्वच्छता व्यवस्था हेतु सामुदायिक शौचालयों का निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा किया गया। परंतु आज तक सामुदायिक शौचालय की राशि प्रति यूनिट दो लाख रूपये का भुगतान जिला पंचायत द्वारा नहीं किया गया। जिसके कारण ग्राम पंचायते निर्माण सामग्री एवं मजदूरी का भुगतान नहीं कर सकी। जिला पंचायत सदस्य करण कुमारिया, सरपंच अर्जुनसिंह राठौर, बाबूलाल, मनोज मालवीय, रईस खान, गोरधन सिंह, ऋतुराजसिंह चैहान, कुलदीपसिंह राठौर, गोपाल आंजना, केशव शर्मा आदि ने कलेक्टर से मुलाकात कर राशि यथाशीघ्र जारी करने की मांग की। 

Leave a reply