25 हजार किलोमीटर की 208 दिनी यात्रा पर रवाना हुए दंपत्ति
उज्जैन। यूथ होस्टल उज्जैन के संरक्षक दिलीप चैहान सपत्निक 25000 किलोमीटर की 208 दिन की यात्रा पर गुरूवार सुबह 8.30 टाॅवर चैक से रवाना हुए। अपनी स्पेशल बाइक से साहसिक अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर जाने से पूर्व उनका सम्मान किया गया।
यात्रा को यूथ होस्टल की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष सुनील मेहता, खेल अधिकारी रूबिका दीवान, यूथ होस्टल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संस्था के चैयरमेन निखलेश खरे, अनिता गोड, अनूप श्रीवास्तव, दिलीप पंवार, प्रणव गर्ग, विपुल सहगल, वैभव बंसल, अजय टिक्कू, प्रेमसिंह यादव, शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके सहित खेल व एडवेचंर प्रेमीयों ने स्वागत कर विदाई दी।