top header advertisement
Home - उज्जैन << अग्रसेन जयंती पर निकली प्रभातफेरी

अग्रसेन जयंती पर निकली प्रभातफेरी


उज्जैन। श्री अग्रसैन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में उज्जैन अग्रवाल विकास समिति द्वारा गुरूवार को प्रभात फेरी निकाली गई। शहीद पार्क फ्रीगंज से सुबह 7.30 बजे प्रारम्भ होई प्रभातफेरी टाॅवर, प्रियदर्शनी चैराहा होते हुए मक्सी रोड़ स्थित कैलाधाम धर्मशाला पहुंची। अजीत मंगलम के अनुसार महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ प्रभातफेरी का समापन हुआ। प्रभातफेरी में संस्था अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, राकेश लावाका, दिलीप गर्ग, रामेश्वर सिंहल, शैलेन्द्र मित्तल, भगवानदास ऐरन, अशोक गर्ग, शैलेष मित्तल, रवि बंसल, विजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, उषा गर्ग, लता अग्रवाल, स्वाती लावाका आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। 

Leave a reply