top header advertisement
Home - उज्जैन << होटल में सप्लाई नमकीन का सेंपल फेल, अब पेश करेंगे प्रकरण

होटल में सप्लाई नमकीन का सेंपल फेल, अब पेश करेंगे प्रकरण


Ujjain @ होटल में सप्लाई किए गए नमकीन का सेंपल फेल हो गया है। रिपोर्ट में खाद्य सामग्री मिथ्या छाप मिली है। यानी उस पर उपभोक्ता के उपयोग की आवश्यक जानकारी अंकित नहीं थी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने 1 सितंबर 16 को इंदौर रोड स्थित होटल रूद्राक्ष क्लब एंड रिसोर्ट का निरीक्षण किया था। यहां से एक किलो नमकीन के सेंपल लिए थे, जिसे खाद्य विश्लेषक राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा था। रिपोर्ट के अनुसार सेंपल फेल आया है जो कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 3 (झे एफ) के अंतर्गत मिथ्या छाप मानी गई है। वरिष्ठ फूड सैफ्टी अधिकारी शैलेष गुप्ता ने बताया कोर्ट में केस पेश करने के लिए अनुमति मांगी है। इसके बाद कोर्ट में प्रकरण पेश किया जाएगा।

Leave a reply