गुजरात की तर्ज पर होंगे गरबे, हर दिन चुनेंगे बेस्ट कपल, बेस्ट क्वीन
उज्जैन। गुजरात व सौराष्ट्र की तर्ज पर म्यूजिकल साउंड के बीच गरबों के माध्यम से मां दुर्गा की आराधना होगी। शहर में पहली बार होने वाले अनूठे गरबा आयोजन में फ्री स्टाईल गरबों की भी धूम रहेगी।
समाज के दीपक राजवानी ने बताया कि झूलेलाल भक्त मंडल की महिलाओं द्वारा प्रथम बार मोहनलाल वासवानी व दयालदास लालवानी के नेतृत्व में अनीता राजवानी के संयोजन में अंबिका 2 लाईट होटल फाजलपुरा पुलिस लाईन के सामने 23 सितंबर से 26 सितंबर तक गरबों का आयोजन होगा। जिसमें बेस्ट कपल, बेस्ट क्वीन व बेस्ट ड्रेस के आधार पर विजेता निर्णायकों द्वारा प्रतिदिन चुना जाएगा, विजेताओं को मंच पर सम्मानित कर पुरस्कार दिया जाएगा। बीच-बीच में दर्शकों से प्रश्नोत्तरी का आयोजन होगा, सही जवाब देने वाले दर्शक को पुरस्कृत करेंगे। गरबा आयोजन को सफल बनाने की अपील सचिव वर्षा आडवाणी, निर्मला भावसार, दयाल धर्माणी, चंदीराम, तुलसीदास राजवानी, राजकुमार, दीपक राजवानी आदि ने की है।