मीन्स-कम- मेरिट छात्रवृत्ति में लापरवाही पर वेतन काटने के निर्देश
उज्जैन। राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश में राष्ट्रीय मीन्स-कम- मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा
में अपेक्षा से कम विद्यार्थियों के आवेदन होने को लापरवाही मानते हुए समन्वयकों का वेतन काटने के
निर्देश दिये हैं। राष्ट्रीय मीन्स-कम- मेरिट छात्रवृत्ति में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक
प्रति माह 500 रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त होती है। परीक्षा में शासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में
वर्तमान में कक्षा-8 में अध्ययनरत विद्यार्थी, जिनके पालकों की वार्षिक आय डेढ़ लाख तक है, उनके
द्वारा 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। प्रदेश में राष्ट्रीय मीन्स-कम- मेरिट
छात्रवृत्ति परीक्षा के लिये आवेदन के लिये छात्र को कोई फीस नहीं देनी होगी। एम.पी. ऑनलाइन के
कियोस्क पर विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवेदन करने की सुविधा दी गई है।
सर्वाधिक आवेदन सिवनी जिले से प्राप्त हुए हैं। सबसे कम आवेदन मिलने वाले 10 जिलों में
हरदा, बुरहानपुर, मुरैना, रीवा, श्योपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, डिण्डोरी, छतरपुर और विदिशा शामिल हैं।