गंभीर जलाशय एवं शिप्रा नदी का जल संरक्षित 19 सितंबर तक जलाशय में 1031 एमसीएफटी पानी
उज्जैन 19 सितंबर। उज्जैन शहर की जलप्रदाय व्यवस्था का मुख्य स्त्रोत गंभीर जलाशय है
और इसकी पूर्ण जल संग्रहण क्षमता 2250 एमसीएफटी है। वर्तमान में 19 सितबंर तक गंभीर जलाशय
में 1031 एमसीएफटी पानी संग्रहित हुआ है। इस दृष्टि से जलाशय में कम जल संग्रहण को ध्यान में
रखते हुए उज्जैन शहर की जल प्रदाय व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पानी सुरक्षित रखा जाना
आवश्यक हो गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री संकेत भोंडवे ने म.प्र. पेयजल परिरक्षण
अधिनियम 1986 की धारा 3 में उपलब्ध प्रावधानों के अनुसरण में जन साधारण एवं घरेलू प्रयोजन के
लिए जल उपलब्ध कराने हेतु गंभीर जलाशय एवं शिप्रा नदी के जल को संरक्षित घोषित किया है।