top header advertisement
Home - उज्जैन << मेरिट सूची के सम्बन्ध में दावे-आपत्ति आमंत्रित

मेरिट सूची के सम्बन्ध में दावे-आपत्ति आमंत्रित


उज्जैन @ लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संविदा आधार पर सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटरों की पूर्ति हेतु जारी विज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में प्राप्त आवेदनों के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची अपर कलेक्टर कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। मेरिट सूची का अवलोकन www.ujjain.nic.in पर भी किया जा सकता है।

       मेरिट सूची के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वह 23 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है। डाक के माध्यम से प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने वाले आवेदक को पहचान-पत्र के रूप में स्वयं के आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड आदि में से काई एक पहचान-पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

Leave a reply