राकेश सोनी बने समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष
उज्जैन @ श्री मेढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज न्यास उज्जैन के चुनाव विगत दिनों संपन्न हुए। जिसमें समाज के राकेश सोनी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष पद हेतु समाज के पांच प्रत्याशी मैदान में थे। इसके बाद सर्वानुमति से राकेश सोनी को अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर समाज के बुद्धि प्रकाश सोनी, शिव नारायण सोनी, कैलाश सोनी, गोपाल सोनी, हुकुमचंद सोनी, कैलाश सोनी (पेन्टर), भुपेन्द्र सोनी सहित कई समाजजन मौजूद थे। राकेश सोनी के अध्यक्ष बनने पर दिनेश सोनी, ज्ञानेश सोनी, प्रमोद सोनी, प्रकाश सोनी, ईश्वर लाला सोनी (उन्हेल), रूपेश सोनी, रितेश सोनी, लाला सोनी, विशाल सोनी, विजय सोनी, ललित सोनी, मयंक सोनी, रवि सोनी, कमल सोनी, राजकुमार सोनी, नरेन्द्र सोनी आदि ने उन्हें बधाई दी। यह जानकारी मुकेश सोनी ने दी।