अल्पसंख्यक विभाग उज्जैन ग्रामीण की पहली सूची जारी
उज्जैन। अल्पसंख्यक विभाग उज्जैन ग्रामीण की पहली सूची जारी हुई जिसमें रईस खान बड़नगर को जिला प्रभारी बनाया गया। सोमवार को नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
अल्पसंख्यक विभाग उज्जैन ग्रामीण अध्यक्ष रियाज खान के अनुसार म.प्र. कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन ग्रामीण अल्पसंख्यक विभाग में रईस खान बड़नगर को जिला प्रभारी, आरिफ पटेल उमरिया को जिला उपाध्यक्ष, अनवर खान बड़नगर को ब्लॉक अध्यक्ष, इमरान कुरैशी ताजपुर को जिला उपाध्यक्ष, सोएब शेख बड़नगर को नगर अध्यक्ष बनाया गया। रियाज खान के अनुसार नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा आगामी कार्यक्रम में सर्वप्रथम उज्जैन संभाग स्तर का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता संजय ठाकुर, पुरुषोत्तम नागराज, हफीज कुरैशी आदि उपस्थित थे।