मोबाईल का उपयोग कम करें- वसंतविजयजी म.सा
उज्जैन। डाॅ. वसंत विजयजी महाराज के सानिध्य में अलौकिक पाश्र्वनाथ तीर्थ हासामपुरा पर 2019 में होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव के बारे में चर्चा हुई। इस दौरान समाज के 500 से अधिक धर्मालुजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत मंगलाचरण से हुई। दीप प्रज्जवलन उर्जा मंत्री पारस जैन ने पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन, जेएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन प्रेसिडेंट अभय सेठिया, जेएसजीआईएफ वाईस प्रेसिडेंट मनीष कोठारी, जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप फेडरेशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र बांठिया, म.प्र. बीजेएस अध्यक्ष शरद डोसी, वीरेन्द्र सकलेचा इंदौर, अशोक जैन चायवाले, सचिन कासलीवाल, संजय जैन मोटर्स आदि की उपस्थित में किया। स्वागत गीत नगीन नलवाया ने प्रस्तुत किया, भक्ति गीत सुगनचंद्र जैन, संचालन राकेश बोहरा ने किया तथा आभार रूपेश जैन ने माना। इस अवसर पर वसंतविजयजी म.सा. ने अपने प्रवचनों में मोबाईल का उपयोग कम करने को कहा। आपने कहा कि जितनी जरूरत है उतना उपयोग करो, मोबाईल को हम चलाएं, हमें मोबाईल न चलाए।