top header advertisement
Home - उज्जैन << 63वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ

63वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ


उज्जैन @ 63वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (जिमनास्टिक, मल्लखंब बालक/बालिका 14, 17, 19 वर्ष आयु समूह) का शुभारम्भ मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शुभारम्भ अवसर पर श्री पाण्डेय ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिये खेल ही जीवन होना चाहिये। खिलाड़ी अपने खेल में खूब मेहनत कर अपना और अपने समाज का नाम रोशन करें। राज्य और केन्द्र सरकार खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निरन्तर प्रयासरत है। विद्यार्थियों के जीवन में खेलना बहुत जरूरी है। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिमनास्टिक की प्रतियोगिता महाराजवाड़ा क्रमांक-3 में और मल्लखंब प्रतियोगिता श्री अप्राजी व्यायामशाला भागसीपुरा में आयोजित होगी।

कार्यक्रम में नगर पालिक निगम उज्जैन की शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती नीलूरानी खत्री ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि खेल खेलने से खिलाड़ी का तन-मन स्वस्थ रहता है। इसलिये युवा अधिक से अधिक अपनी-अपनी रूचि अनुसार खेल को नियमित खेलें। प्रदेश के विभिन्न संभागों से आये खिलाड़ियों का सौभाग्य है कि वे उज्जयिनी की धरा पर भगवान महाकाल की नगरी में अपने खेल में जौहर का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर मल्लखंब के पूर्व कोच श्री सुपेकर ने कहा कि जितने भी खिलाड़ी आये हैं और जिन्होंने जिमनास्टिक एवं मल्लखंब खेल का चयन किया है, वे भाग्यशाली हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जिस खेल का बच्चों ने चयन कर खेलने आये हैं, इन खेलों में खूब मेहनत करें और प्रतियोगिता में सफल होकर अपना और समाज का नाम रोशन करें।

संयुक्त संचालक शिक्षा श्री आरएल वर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों के लिये खेलों में सरकार रूचि दिखाकर खेल के क्षेत्र में बढ़ावा दे रही है। खेल खेलने से खिलाड़ियों में सदभाव एवं भाईचारा आता है। खिलाड़ी अपने खेल में अच्छा प्रदर्शन कर विजय हासिल करें। खेल खेलने से खिलाड़ी का लम्बे समय तक शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जिन खिलाड़ियों ने जिस खेल में रूचि ली है, उसे ही अपना पसन्दीदा खेल समझ कर उस पर ही ध्यान दें तो निश्चित ही वह आगे जाकर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वागत भाषण दिया और कहा कि खिलाड़ी अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर आगे बढ़ें। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अरविन्द जोशी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बारे में जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नौ संभाग के 450 बालक-बालिकाएं खिलाड़ी भाग ले रही हैं।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात उत्कृष्ट शासकीय उमावि माधव नगर के संगीत शिक्षक श्री शिवालय के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मध्य प्रदेश गान प्रस्तुत किया। इसके बाद अतिथियों ने खेल के अनुशासन का प्रतीक ध्वज आरोहण किया। खिलाड़ी कु.काजल माली ने छात्रों को संकल्प दिलाया। अतिथियों ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर त्रिरंगीय गुब्बारे आकाश में उड़ाये गये। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति जैन ने किया और अन्त में आभार उत्कृष्ट उमावि माधव नगर विद्यालय के प्राचार्य श्री भरत व्यास ने प्रकट किया।

63वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह 22 सितम्बर को प्रात: 11 बजे शासकीय उमावि महाराजवाड़ा क्रमांक-3 में होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार करेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल और नगर पालिक निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत उपस्थित रहेंगे।

Leave a reply