पेट्रोल डीजल मूल्य वृध्दि का विरोध, पेट्रोलियम मंत्री का फूंका पुतला
उज्जैन। तपोभूमि चोराहे पर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला जलाया। इस अवसर पर कुलदीपसिंह राठौर, चंद्रभान चंदेल, वासुदेव रावल, करण कुमारिया, सरपंच अर्जुन सिंह, गोपाल आँजना, संजू वर्मा, संग्राम भाटिया, राहुल तोमर, लोकेन्द्र सिंह, शैलू बना, भारत पटेल, करण ठाकुर, गोविन्द सिंह, धनसिंह, विजय तोमर, जिगु बना, शक्ति सिंह, संजू भाणेज, कैलाश जाट आदि उपस्थित थे।