top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए किया काढ़े का वितरण

स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए किया काढ़े का वितरण


उज्जैन। मेरा पड़ोस मेरा परिवार समिति द्वारा स्वाइन फ्लू बीमारी से बचाव के लिए रविवार को ढांचा भवन के समीप स्थित सरस्वती नगर चैराहे पर काढ़े का वितरण किया गया। काढ़ा वितरण समारोह में करीब एक हजार लोगों ने काढ़ा पीकर स्वास्थ्य लाभ लिया। राजेश बाथली के अनुसार कांग्रेस नेता विवेक यादव के नेतृत्व में आयोजित काढ़ा वितरण कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, विशाल यादव, ओम कदम, गोपाल बागरवाल, प्रीतेश शर्मा, विनोद पांचाल, अंबर माथुर, गौरव मिश्रा, देवेन्द्र चैधरी, अर्पण, ईश्वर, यश जैन, सोनू परमार, मोहित शर्मा आदि उपस्थित थे। विवेक यादव के अनुसार निःशुल्क काढा वितरण पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की मंशा अनुरूप किया जा रहा है और आम जन इसका लाभ भी ले रहे हैं। यादव ने बताया स्वाइन फ्लू एक गंभीर बीमारी है जो आमजन को प्रभावित कर रही है। इस बीमारी से बचने के लिए केवल जागरूकता एवं आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन व स्वाइन फ्लू की जो अन्य दवाइयां उपलब्ध है उनको पहले से लिए जाने से यह दवाई कारगर साबित हो रही है और स्वाइन फ्लू से बचा जा सकता है।

Leave a reply