top header advertisement
Home - उज्जैन << हाथ में झाड़ू लेकर सिंधी महिलाओं ने किया गरबा

हाथ में झाड़ू लेकर सिंधी महिलाओं ने किया गरबा


उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सिंधु सेवा समिति एवं सिंधी समाज द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई साथ ही महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर गरबा करते हुए स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। 
इस अवसर पर सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष महेश सितलानी, संतोष लालवानी, दीपक बेलानी, मुकेश जेठवानी, महेश गंगवानी, किशनचंद भाटिया, सुनील खत्री, जितेंद्र कृपलानी, किशोर मुलानी, उमेश ददलानी, राहुल चैधरी, महिला अध्यक्ष रिंकू बेलानी, रोमा सितलानी, काम्या लालवानी, मोना चावला, मौसमी रोचवानी, रोशनी मुलानी, रिया धनवानी, करीना कोटवानी, इशिता आहूजा आदि उपस्थित थीं। 

Leave a reply