18 सितम्बर से होगी राज्य स्तरीय शालेय जिम्नास्टिक एवं मलखम्ब प्रतियोगिता
UJJAIN @ मध्यप्रदेश शासन शालेय शिक्षा विभाग द्वारा 63 वीं राज्य स्तरीय शालेय जिम्नास्टिक एवं मलखम्ब प्रतियोगिता 18 सितम्बर से 22 सितम्बर 2017 तक उज्जैन में आयोजित की जा रही है। जिम्नास्टिक प्रतियोगिता शासकीय उ.मा.वि. महाराजवाड़ा क्र.3 में एवं मलखम्ब प्रतियोगिता अप्राजी व्यायाम शाला भागसी पुरा में खेली जावेंगी।
प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल के मार्गदर्शन में जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द जोशी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ज्योति चौबे ने विभिन्न समितियों के संयोंजक, सहसंयोंजक एवं सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में आवास समिति, केन्द्रीय समन्वय समिति, खेल मैदान व्यवस्था समिति, प्रोटोकाल समिति, आमंत्रण पत्र समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, प्रचार-प्रसार समिति, स्वास्थ्य समिति एवं मार्चपास्ट समिति आदि के संयोजक प्राचार्य एवं सदस्यों से प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।
जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार समिति के अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया कि दोनो खेल प्रतियोगिताओं में लगभग 500 खिलाड़ियों एवं 100 आॅफिशिल्स के भाग लेने की सम्भावना हैं।
बैठक में प्रदीप श्रीवास्तव, शशि कला परिहार, देवेन्द्र आर्य, के.के. शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, अमितोज भार्गव, अनिल जैन, साधना यादव, कमर अली, आर.के. पोरवाल, बालेन्दु दुबे, बी.ए.सी करणसिंह परिहार, संजय लालवानी, संजय जौहरी, मोतीलाल डागरे, रामेश्वर देपन एवं दिलीप चौहान सहित समिति के संयोजक, सहसंयोजक एवं सदस्य उपस्थित थे।