भातखंडे स्मृति समारोह 19 सितम्बर को
उज्जैन @ पं.विष्णु नारायण भातखंडे स्मृति समारोह 19 सितम्बर को सायं 6.30 बजे सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागृह में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में पं.हरिप्रसाद चौरसिया की शिष्या सुश्री सुचिस्मिता देबोप्रिया (फ्लूट सिस्टर्स) मुम्बई बांसुरी वादन तथा त्रिविध समूह द्वारा सांगीतिक प्रस्तुति होगी।