श्री महाकालेष्वर मंदिर में आज से शुरू हुआ उमा-साॅझी महोत्सव
उज्जैन । श्री महाकालेष्वर मंदिर में गतवर्षानुसार इस वर्ष भी उमा-सांझी महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें आज पहले दिन प्रातः 08ः30 बजे श्री महाकाल मंदिर के सभामण्डप में घटस्थापना शासकीय पुजारी श्री घनष्याम शर्मा के आचार्यत्व में की जावेगी। घटस्थापना के बाद दोपहर में श्री महाकाल मंदिर के पुजारी एवं पुरोहितों द्वारा प्राचीन पत्थर पर रंगोली से संझा बनायी जावेगी तथा सायं आरती उपरान्त ब्राहम्णों द्वारा वसन्त पूजा की जावेगी, जिसमें ब्राहम्णों द्वारा वेद पाठ किया जावेगा।
उमा-साॅझी के दौरान महाकाल मंदिर परिसर में प्रतिदिन रात्रि 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे व महाकाल प्रवचन हाॅल में प्रतियोगिताएॅ भी आयोजित होंगी। वहीं महाकाल मंदिर के सभामंडप में महोत्सव के दौरान पाॅच दिन श्री बालकृष्ण नाथ ढोलीबुआ महाराज ग्वालियर का नारदीय कीर्तन (कथा) शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक प्रतिदिन होगा।
श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रषासक श्री क्षितिज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उमा-सांझी महोत्सव 16 सितम्बर से 20 सितम्बर तक मनाया जावेगा। इसके बाद अगले दिन 21 सितम्बर को श्री उमा माता जी की सवारी निकाली जावेगी। महोत्सव 16 सितम्बर को प्रथम दिन मंदिर प्रांगण मंे श्री गगन सिंह बैस द्वारा ताल वादन, षिव मंत्र पर आधारित योग की प्रस्तुति श्री पंकज शर्मा द्वारा दी जावेगी और इसी दिन कथक की प्रस्तुति कु. स्वर्णिका जोषी करेंगी। उक्त समस्त कार्यक्रम महाकाल मंदिर परिसर में रात्रि 7.30 बजे से आयोजित होंगे।