top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडी समिति की बैठक में फल मंडी के समक्ष 12 दुकानों के आवंटन की अनुशंसा

मंडी समिति की बैठक में फल मंडी के समक्ष 12 दुकानों के आवंटन की अनुशंसा


 

उज्जैन | कृषि उपज मंडी समिति उज्जैन की साधारण मासिक बैठक दिनांक 14 सितंबर 2017 को कार्यालय भवन के सभाकक्ष में अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला की अध्यक्षता में आयोजित की गई |
         थोक फल मंडी के समक्ष रिक्त भूमि पर प्रस्तावित 12 नग की नीलामी गत दिवसों में मंडी समिति द्वारा की गई | नीलामी में प्राप्त उच्चतम बोली के आधार पर आवंटन की अनुशंसा मंडी समिति की बैठक में की गई |
          गत बैठक की पुष्टि के साथ माह जुलाई-17 एवं अगस्त-17 का आय व्यय का अनुमोदन किया गया |  मंडी कर्मचारियों के लिए मुख्यालय द्वारा गणवेश निर्धारित है मंडी के सुचारु संचालन के लिए कर्मचारियों को निर्धारित गणवेश में कार्यस्थल पर अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने एवं व्यापारियों द्वारा कृषकों को उनकी कृषि उपज का समय पर भुगतान नहीं करने पर मंडी समिति द्वारा संबंधित व्यापारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया |
किसानों की कृषि उपज का तोल 50 किलो प्रति बोरी में भरने का निर्णय म.प्र. शासन एवं वरिष्ठालय मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया हम्माली दर का भुगतान कृषक से किया जाता है अतः 50 किलो प्रति बोरी तोल करने पर हम्माल व् तुलावटी का दर निर्धारण हेतु वरिष्ठालय मंडी बोर्ड भोपाल से मार्गदर्शन लिए जाने का निर्णय मंडी समिति द्वारा लिया गया |
           बैठक में संचालक गण विक्रम सिंह पटेल, रघुनन्दन पाटीदार, दशरथ बाडोलिया, श्रीमती चन्द्रकला शोभाराम मालवीय , मुकेश हरभजनका, आनंदीलाल जैन, श्रीमती पेपकुंवर जुझार सिंह हिरावत, सतीश राजवानी, करण कुमारिया, सिद्धनाथ चौहान, कन्हैयालाल मीणा उपस्थित रहे | बैठक की कार्यवाही का संचालन मंडी सचिव राजेश गोयल द्वारा किया गया | मंडी में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी उपयंत्री गजेंद्र मेहता द्वारा प्रस्तुत की गई | बैठक में स्थापना प्रभारी महेश शर्मा, लेखापाल मोहनलाल पुरोहित, रवि 

Leave a reply