शहीदों की आत्मा की शांति के लिए किया सामूहिक तर्पण
उज्जैन। अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा परिषद ने भारतीय सीमा पर देश के लिए शहीद हुए सैनिक, पुलिसकर्मी, जवानों की आत्मिक शांति के लिए शुक्रवार को श्राद्ध पक्ष में तर्पण किया।
युवा परिषद अध्य्ाक्ष पं. आकाश तिवारी तथा सचिव नितिन शर्मा ने बताया की सिद्धवट घाट पर श्राद्ध पक्ष में तर्पण, पूजन करने से दिवंगत आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है और ज्ञात अज्ञात पापों से छुटकारा मिलता है। हमारे देश की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को तर्पण पूजन किया गया। इस अवसर पर पं. राजेश त्रिवेदी, पं. योगेश शर्मा, विशाल राजोरिया, अमय आप्टे, राघवेंद्र चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।