जैन समाज को आज की आवश्यकता पर चर्चा कल
उज्जैन। यतिवर्य डाॅ. वसंत विजयजी म.सा. के पावन सानिध्य में कल 17 सितंबर को कृष्णगिरी शक्तिपीठ चतुर्मुखी पाश्र्वनाथ प्रतिष्ठा एवं संस्कार महोत्सव निमित्त चर्चा का आयोजन होगा। हासामपुरा स्थित श्री अलौकिक पाश्र्वनाथ जैन तीर्थ पर आयोजित महोत्सव में यतिवर्य जैन समाज को आज की आवश्यकता पर प्रवचन देंगे। मीडिया प्रभारी मनोज सुराणा के अनुसार समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन करेंगे। इस आयोजन में उज्जैन के अलावा बाहर से भी गुरूदेव के हजारों गुरूभक्त शामिल होंगे। कल प्रातः 10.30 बजे स्नात्र पूजन का आयोजन होगा, तत्पश्चात 11 बजे भोजन के पश्चात 12.39 बजे प्रवचन एवं चर्चा का आयोजन होगा। आयोजन के लाभार्थी जयंतीलाल साधना, राहुल वंदना, रोहित आभा, वर्धन, अर्नव, महर्ष फाफरिया परिवार बिछड़ौद वाला हैं।