top header advertisement
Home - उज्जैन << बैरवा युवा उज्जैन की नई पहल, जन्मदिन पर भेंट करेंगे डस्टबीन

बैरवा युवा उज्जैन की नई पहल, जन्मदिन पर भेंट करेंगे डस्टबीन


उज्जैन। बैरवा युवा उज्जैन द्वारा एक नई पहल की शुरूआत की है। युवाओं द्वारा अब लोगों को जन्मदिवस पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश देते हुए डस्टबिन भेंट किये जाएंगे। जिसकी शुरूआत 3 समाजजनों को जन्मदिवस के अवसर पर डस्टबीन भेंटकर की।

       युवा उज्जैन के विजय चंद्रावल के अनुसार प्रथम दिन नानाखेड़ा स्थित एस 1 सैलून पार्लर पर आंनद बागोरिया, नंदू नागवंशी, सोनू वाडिया को डस्टबिन देकर उनका अवतरण दिवस मनाया। इस अवसर पर बैरवा युवा उज्जैन के विजय चंद्रावल, संदीप लोदवाल, प्रिंस लोदवाल, हितेश आकोदिया, दिग्गी लोदवाल, दीपक बेतवाल, अभिषेक सहित बैरवा समाज उज्जैन के वरिष्ठ समाजजन ओपी विश्वप्रेमी, मनोज लोदवाल, सुरेन्द्र मरमट, सुनील गोठवाल, राजकुमार केरोल, राजेश पेडवा, रवि बेनावत, राजेश जारवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a reply