top header advertisement
Home - उज्जैन << उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 479 नये पद स्वीकृत

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 479 नये पद स्वीकृत


 

उज्जैन 15 सितम्बर। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नवीन महाविद्यालयों में एवं पूर्व से संचालित
महाविद्यालयों में 1237 शैक्षणिक एवं 242 अशैक्षणिक कुल 479 नये पद सृजित किये गये हैं। इनमें उज्जैन
जिले के शासकीय महाविद्यालय तराना में पांच शैक्षणिक तथा आठ अशैक्षणिक कुल 13 पद तथा शासकीय
विक्रम महाविद्यालय खाचरौद में एक शैक्षणिक पद स्वीकृत किया गया है। शासकीय विक्रम महाविद्यालय में
रसायनशास्त्र संकाय में एक सहायक प्राध्यापक तथा शासकीय महाविद्यालय तराना में भौतिकी, रसायन, गणित,
वनस्पतिशास्त्र और प्राणीशास्त्र में प्रत्येक में एक-एक सहायक प्राध्यापक का पद स्वीकृत किया गया है।

Leave a reply