दिव्यांगों के यूडीआईडी बनाने के लिये आज नागदा में शिविर
उज्जैन। दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिये आज 16 सितम्बर को नागदा में
शिविर आयोजित किया गया है। इस कैम्प में नागदा, उन्हेल और महिदपुर के हितग्राहियों को लाने के निर्देश
दिये गये हैं। जिले में वर्तमान में केवल 6417 यूडीआईडी बने हैं, जबकि जिले में कुल पंजीकृत दिव्यांगों की
संख्या 14 हजार से अधिक है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जनपदों एवं नगर पालिकाओं के मुख्य अधिकारियों
को निर्देशित किया है कि उनके यहां पंजीकृत, अपंजीकृत दिव्यांगजनों के यूनिक आईडेंटिटी कार्ड सितम्बर माह में
बन जाना चाहिये।