top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘स्वच्छता ही सेवा’ राष्ट्रव्यापी अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा

‘स्वच्छता ही सेवा’ राष्ट्रव्यापी अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा


 

उज्जैन । स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर स्वच्छ भारत मिशन जन-
आन्दोलन बनाने के उद्देश्य से ‘स्वच्छता ही सेवा’ राष्ट्रव्यापी अभियान छेड़ा जा रहा है। यह अभियान
15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा। स्वच्छा ही सेवा अभियान के साथ-साथ जिले में ‘जल
रोको’ अभियान भी चलाया जायेगा। इस दौरान स्वच्छता रथ विभिन्न ग्रामों में घूमाये जायेंगे। यह रथ
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक त्यौहार की अवधि को छोड़कर चलाये जायेंगे।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं पानी रोको अभियान के लिये
विस्तृत दिशा-निर्देश सभी ग्रामीण निकायों, नगरीय निकायों एवं अनुविभागीय अधिकारियों को जारी कर
दिये हैं। जारी किये गये निर्देश अनुसार 17 सितम्बर को ‘सेवा दिवस’ मनाया जायेगा और इस दिन
शौचालयविहीन घरों में एवं निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों में श्रमदान करते हुए शौचालय निर्माण हेतु
गड्ढे खोदे जायेंगे और शौचालय का निर्माण किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम में नदी, नाले में बहते हुए
पानी को रोकने के लिये नाला बन्धान का एक कार्य श्रमदान कर प्रारम्भ किया जायेगा। बोरी बन्धान
कार्य के लिये मनरेगा से राशि स्वीकृत की जायेगी। श्रमदान में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, विभागीय
स्तर के अधिकारियों, जागरूक नागरिकों एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।
17 सितम्बर को टॉयलेट एक प्रेमकथा का प्रसारण होगा

स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान 17 सितम्बर को प्रात: 11.30 बजे से दूरदर्शन चैनल पर
टॉयलेट एक प्रेमकथा का प्रसारण किया जायेगा। इस फिल्म को देखने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत में
व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर ने 5 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में
प्रसारण की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

17 स्वच्छता रथ घूमेंगे

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक त्यौहार अवधि को छोड़कर 10 दिन के लिये जिले में स्वच्छता
रथ चलाये जायेंगे। रथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम तीन घंटे रूककर स्वच्छता ही सेवा एवं जल
रोको अभियान के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करेगा। उज्जैन जिले में घट्टिया में एक, उज्जैन में दो,
बड़नगर में तीन, तराना में तीन, महिदपुर में चार और खाचरौद में चार स्वच्छता रथ घूमेंगे।

25 सितम्बर को विशेष ग्राम सभा

जिले में 25 सितम्बर को स्वच्छता ही सेवा एवं जल रोको अभियान को लेकर विशेष ग्राम
सभाएं आयोजित की जायेंगी। इन ग्राम सभाओं में ओडीएफ, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जल रोको तथा
अल्पवर्षा के परिप्रेक्ष्य में पेयजल एवं अल्प पानी की रबी फसल लेने के सम्बन्ध में चर्चा की जायेगी।

2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह

2 अक्टूबर को जिला स्तर पर स्वच्छ भारत दिवस के साथ-साथ मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान
समारोह विक्रम कीर्ति मन्दिर में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायतों में उत्कृष्ट
कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को स्वच्छ ग्राम पंचायत पुरस्कार, भजन मण्डली, बाल टोली, किशोरी
स्वच्छता पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

Leave a reply