top header advertisement
Home - उज्जैन << कम पानी की फसलों का रकबा 200 प्रतिशत बढ़ायें

कम पानी की फसलों का रकबा 200 प्रतिशत बढ़ायें


कम पानी की फसलों का रकबा 200 प्रतिशत बढ़ायें

कलेक्टर ने सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं पटवारियों को निर्देशित किया है कि वे
अपने-अपने हलकों में बारिश के मद्देनजर कम पानी की फसलें, जिनमें चना, मसूर, अलसी व सरसो
शामिल हैं, का रकबा 200 प्रतिशत बढ़ायें।

15 हजार नामांतरण और ढाई हजार बंटवारे

कार्यशाला में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि विगत 15
अगस्त से अब तक जिले में 15 हजार नामांतरण एवं ढाई हजार बंटवारे किये गये हैं, जो कि अपने
आप में एक रिकार्ड है। कलेक्टर ने उक्त सभी नामांतरण एवं बंटवारे आयुक्त भू-अभिलेख के रिकार्ड में
दर्ज करने को कहा है। कलेक्टर ने सभी पटवारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने स्तर पर
समाचार-पत्र में विज्ञप्ति छपवायें कि उनके हलके में कितने नामांतरण हो चुके हैं तथा कितने बकाया
हैं।
कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि सभी तहसीलों में गिरदावरी एवं फसल कटाई प्रयोग के लिये
मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये जायें, जिससे तहसील स्तर की समस्याएं तहसील में ही सुलझ जायें।
कलेक्टर ने कहा कि खाचरौद तहसील में मोबाइल गिरदावरी में अच्छा काम हुआ है। कलेक्टर ने सभी
पटवारियों को फसल कटाई में ऐसे क्षेत्र चिन्हित कर दावे प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं, जहां पर फसल
को नुकसान पहुंचा है।कम पानी की फसलों का रकबा 200 प्रतिशत बढ़ायें

कलेक्टर ने सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं पटवारियों को निर्देशित किया है कि वे
अपने-अपने हलकों में बारिश के मद्देनजर कम पानी की फसलें, जिनमें चना, मसूर, अलसी व सरसो
शामिल हैं, का रकबा 200 प्रतिशत बढ़ायें।

15 हजार नामांतरण और ढाई हजार बंटवारे

कार्यशाला में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि विगत 15
अगस्त से अब तक जिले में 15 हजार नामांतरण एवं ढाई हजार बंटवारे किये गये हैं, जो कि अपने
आप में एक रिकार्ड है। कलेक्टर ने उक्त सभी नामांतरण एवं बंटवारे आयुक्त भू-अभिलेख के रिकार्ड में
दर्ज करने को कहा है। कलेक्टर ने सभी पटवारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने स्तर पर
समाचार-पत्र में विज्ञप्ति छपवायें कि उनके हलके में कितने नामांतरण हो चुके हैं तथा कितने बकाया
हैं।
कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि सभी तहसीलों में गिरदावरी एवं फसल कटाई प्रयोग के लिये
मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये जायें, जिससे तहसील स्तर की समस्याएं तहसील में ही सुलझ जायें।
कलेक्टर ने कहा कि खाचरौद तहसील में मोबाइल गिरदावरी में अच्छा काम हुआ है। कलेक्टर ने सभी
पटवारियों को फसल कटाई में ऐसे क्षेत्र चिन्हित कर दावे प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं, जहां पर फसल
को नुकसान पहुंचा है।

Leave a reply