top header advertisement
Home - उज्जैन << एंड्राइड फोन एप से फसल कटाई के प्रयोग होंगे

एंड्राइड फोन एप से फसल कटाई के प्रयोग होंगे


 

जिले के पटवारियों एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया
उज्जैन । मोबाइल एप से गिरदावरी के बाद अब एंड्राइड फोन एप से फसल कटाई
प्रयोग किये जायेंगे। इससे जहां एक ओर डाटा कलेक्शन में शुद्धता आयेगी, वहीं किसानों का
वास्तविक रकबा एवं उनकी हुई नुकसानी का सही आंकलन किया जा सकेगा। मोबाइल एप से फसल
कटाई प्रयोग के लिये आज शुक्रवार को विक्रम कीर्ति मन्दिर में जिले के पटवारियों, तहसीलदारों,
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में एप का उपयोग करते
हुए किस तरह से बेहतर काम किया जा सकता है, इसके बारे में प्रजेंटेशन दिया गया। कार्यशाला में
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत, संयुक्त
संचालक कृषि श्री पाण्डेय एवं उप संचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा मौजूद थे।
कार्यशाला में नायब तहसीलदार श्री आलोक चौरे ने फसल बीमा योजना पोर्टल से ‘एग्री एप’
डाउनलोड करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस एप को इस तरह से डिझाईन किया गया है,
जिससे कि कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में भी डाटा कलेक्शन किया जा सके। यह एप
ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही स्थितियों में कार्य करता है। कार्यशाला में एप का उपयोग करने के
तरीके की जानकारी भी दी गई एवं मौजूद पटवारियों एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के प्रश्नों
के उत्तर दिये गये। कार्यशाला में बताया गया कि फसल कटाई के प्रयोग अब तक मेन्युअल पद्धति से
किये जा रहे थे, अब यह कार्य मोबाइल आधारित एप से किया जायेगा। इसके कारण किसानों को
फसल कटाई का डाटा तुरन्त उपलब्ध हो जायेगा और किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा
सकेगी। इसके पूर्व कार्यशाला का शुभारम्भ कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप
प्रज्वलन कर किया गया।

Leave a reply