top header advertisement
Home - उज्जैन << मधुमेह जनजागृति अभियान एवं अग्निकर्म, पंचकर्म, रक्तमोक्षण पर कार्यशाला

मधुमेह जनजागृति अभियान एवं अग्निकर्म, पंचकर्म, रक्तमोक्षण पर कार्यशाला


उज्जैन @ चिकित्सा संसार पारमार्थिक न्यास द्वारा आयुर्वेद के लाभों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य किये जा रहे है।   इस अभियान के तहत एलोपैथ, होम्योपैथ, आयुर्वेद, योग और नेचरोपैथ, यूनानी एवं परम्परागत वैद्य के लगभग 3000 डॉक्टस को इस अभियान से जोड़कर उनके अनुभवों को सोशल मीडिया के माध्यम से देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में आयुष मंत्रालय स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराकर 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस पर उज्जैन में मधुमेह सम्बन्धित विभिन्न आयोजन की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। चिकित्सा संसार ट्रस्ट द्वारा बच्चों को भविष्य में मधुमेह एवं कैंसर जैसे रोग जो वर्तमान जीवन शैली में कारक है। उससे बचने के लिए स्कूलों में कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है एवं माता पिता और परिजनों के जीवन शैली में बदलाव के लिए जीवन शैली एवं मधुमेह पर आधारित सामग्री घर-घर पहुंचायी जा रही है। अभी तक 18 केम्प एवं गतिविधि सम्पन्न हो चुकी है। ब्लड प्रेशर, शुगर, मोटापा के कारण होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए ब्लड प्रेशर वजन एवं शुगर की जांच की जाकर उनके स्टेटस कार्ड बनाये जा रहे है।  इसी अभियान के तहत आयुर्वेद में कार्यरत देश के डॉक्टरों को आयुर्वेद से सम्बन्धित चिकित्सा के प्रशिक्षण के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत 16, 17, 18  सितम्बर 2017 एवं 27, 28, 29, 30 अक्टोबर 2017 को सत्कार रेस्टोरेंट, कण्ठाल चौराहा, उज्जैन पर प्रशिक्षण दिया जावेगा।  दिनांक 18 सितम्बर 2017 को प्रातः 9 से 11 के मध्य ग्वालियर के युवा एवं अनुभवी वैद्य डॉ. अनुज जैन द्वारा मधुमेह, ब्लड प्रेशर, किडनी, फेल्युअर आदि के गंभीर रोगियों को परामर्श प्रदान किया जावेगा। 

Leave a reply