गरबा आयोजन रूकवाने पर रहवासियों का विरोध
उज्जैन। इंदिरा नगर विकास एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में पिछले 15 वर्षों से हो रहे गरबा उत्सव एवं नवरात्रि पर्व में व्यवधान कर उद्यान की आड़ में भाजपा नेता धार्मिक कार्य नहीं होने दे रहे। भाजपा नेता विवेक जोशी द्वारा कुछ लोगों को साथ लेकर नगर निगम अधिकारी पर दबाव बनाकर वर्षों पुराने नवरात्रि कार्यक्रम को खंडित करने का कार्य कर विवाद खड़ा किया गया।
पूर्व पार्षद दिलीप परमार एवं संस्था अध्यक्ष धनीराम रायकवार ने बताया कि एमआईजी सेक्टर का उद्यान पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती ने विधायक कार्यकाल में अपनी निधि एवं कांग्रेस पार्षद दिलीप परमार की निधि से निर्माण करवाया था। भाजपा नेता विवेक जोशी द्वारा सिर्फ उद्यान का जीर्णोध्दार करवाया गया जबकि उद्यान काॅलोनीवासियों का है। पूरी काॅलोनी चाहती है कार्यक्रम हो। उक्त नेता अब काॅलोनी में नहीं रहते फिर भी ये अपनी राजनैतिक रोटी सेंक रहे हैं। इन्होंने पास ही अनंत मांगलिक परिसर के पास पिछले साल से गरबे शुरू किये हैं उसमें भीड़ नहीं रही और काॅलोनीवासियों द्वारा भी इसमें हिस्सा नहीं लिया जाने के कारण उद्यान में होने वाले गरबे को बंद करने की योजना बनाई। गुरूवार को एसपी सहित अन्य अधिकारियों से मिलकर धार्मिक कार्यक्रम को रोकने के प्रयास की सभी संगठन एवं काॅलोनिवासियों ने निंदा की है। लोगों का कहना है कि भाजपा नेताओं द्वारा तरणताल सहित शहर के प्रमुख उद्यानों में गरबों के आयोजन करवाये जाते हैं यदि उद्यान में गरबे नहीं होने देना है तो यह सब भी बंद करवाये जायें।