मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने तराना क्षेत्र में भ्रमण किया
उज्जैन @ कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता द्वारा जिले के तराना क्षेत्र में विशेष रूप से भ्रमण किया गया। उन्होंने मच्छर लार्वा नष्ट करने वाले कीटनाशकों का छिड़काव तराना क्षेत्र की सघन बस्तियों में करवाया। अन्य विभागों के विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी उनसे सम्पर्क कर इस क्षेत्र में स्वाईन फ्लू, डेंगू, मलेरिया, चिकन गुनिया की रोकथाम के लिये योजना तैयार की।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तराना का निरीक्षण कर वहां बीमारियों के उपचार सम्बन्धी सभी आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। विभागीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मुख्यालय पर रहने की ताकीद की।