प्रांतीय युवा चेतना शिविर के लिए 55 सदस्यीय दल आज जाएगा जबलपुर
उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री परिवार का प्रांतीय युवा चेतना शिविर 15, 16, 17 सितंबर को जबलपुर में आयोजित हो रहा है। इसमें भागीदारी के लिए उज्जैन जिले से 55 सदस्यीय दल आज 14 सितंबर को सांयकाल 7.30 बजे नर्मदाएक्सप्रेस से रवाना होगा, इसमें बहिनें भी शामिल हैं। शिविर में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्डया का सानिध्य तीनों दिन प्राप्त होगा। व्याइस आॅफ प्रज्ञा का फाइनल भी 15 सितंबर को शिविर के मंच पर होगा।