top header advertisement
Home - उज्जैन << लक्ष्य का निर्धारण, अच्छी संगत, तथा आत्मविश्वास

लक्ष्य का निर्धारण, अच्छी संगत, तथा आत्मविश्वास


उज्जैन। बुधवार को डाॅ. बसंत विजय म.सा. विद्यार्थियों के बीच पहुंचे तथा सफलता की तीन चाबी विषय पर उद्बोधन दिया। आपने कहा कि प्रथम चाबी लक्ष्य का निर्धारण, दूसरी चाबी अच्छी संगत, तथा तीसरी चाबी आत्मविश्वास है। मीडिया प्रभारी मनोज सुराणा के अनुसार एमआईटी काॅलेज स्थित आलोक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में 2 हजार विद्यार्थियों की उपस्थिति में अपनी वाणी से डाॅ. बसंत विजयजी म.सा. ने मंत्रमुग्ध कर दिया। 1 घंटे के लिए आयोजित यह सत्र 2 घंटे तक चला। इस दौरान 50 से अधिक बार तालियां बजी। इससे पहले सत्र का प्रारंभ महावीर प्रसाद वशिष्ठ, पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत भाषण वशिष्ठ ने दिया। आभार राकेश बोहरा ने माना।

Leave a reply