व्यक्तित्व विकास एवं सहकारी शिक्षा विषय पर शिविर का आयोजन
उज्जैन। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना उज्जैन द्वारा सेवा सहकारी संस्थाओं के समिति प्रबंधकों का व्यक्तित्व विकास एवं सहकारी शिक्षा विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उपायुक्त जिला सहकारिता ओ.पी. गुप्ता, विशेष अतिथि बैंक आॅफ इंडिया आर.से.टी. संकाय सदस्य प्रवीण सक्सेना, कृपा वेलफेयर सोसायटी निर्देशक सुनील थे। अध्यक्षता अपेक्स बैंक के सहायक महाप्रबंधक डाॅ. रवि ठक्कर ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गांधीजी के चित्र पर सुतमाला एवं पुष्प अर्पित कर किया। अतिथियों का स्वागत प्रेमसिंह झाला, जगदीश नारायणसिंह एवं परियोजना अधिकारी चंद्रशेखर बैरागी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। संचालन करते हुए प्रेमसिंह झाला ने भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ की जानकारी एवं अतिथि परिचय के साथ प्रतिभागियों का भी परिचय दिया। चंद्रशेखर बैरागी ने स्वागत भाषण देते हुए सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ओ.पी. गुप्ता ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों का सहकारिता एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर अपने अनुभव की व्याख्या करते हुए उन्हें विस्तृत रूप से समझाया जिसमें अपने व्यक्तित्व, सामाजिक, विभागीय, जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से समय पर कर सके। डाॅ. रवि ठक्कर ने प्रतिभागियों को लोकोक्तियों के माध्यम से विनोदपूर्वण तरीके से सरल, सहज भाषा में व्यक्तित्व निर्माण के बारे में समझाया। बीच-बीच में प्रतिभागियों से प्रश्न उत्तरों के माध्यम से संवाद स्थापित किया। कृपा वेलफेयर सोसायटी के सुनील ने उनकी संस्था द्वारा सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, कुपोषण, कृषि, एड्स, चाइल्ड हेल्प लाईन एवं महिला सशक्तिकरण पर चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। उन्होंने अपने उद्बोधन में सहकारी शिक्षा परियोजना के माध्यम से किये गये कार्यों का उल्लेख किया। प्रवीण सक्सेना ने कहा कि हमने सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण का आयोजन किया साथ ही आरसेटी द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण उन्मुखी, स्वरोजगार प्रशिक्षणों की विस्तृत जानकारी एवं आरसेटी द्वारा प्रतिभागियों के लिए दी जा रही सुविधा को बतलाया साथ ही आरसेटी से प्रतिशिक्षण उपरांत दिये जाने वाले प्रमाण पत्र कितना महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है। इसी तारतम्य में प्रतिभागियों की ओर से कृषि सेवा सहकारी संस्थाओं के प्रबंधकों की ओर से अनवर पटेल संस्था हरसोदन, सुभाष जोशी सुरजनवासा, कमलसिंह राजावत करोहन, प्रकाश त्रिवेदी दताना, रघुवीरसिंह मालीखेड़ी, हीरालाल चैहान तुलाहेड़ा आदि ने अपने स्मरणों एवं अनुभवों को व्यक्त किया। आभार परियोजना के सहकारी शिक्षा प्रेरक जगदीश नारायण सिंह ने माना।