एम. पी. बॉडी बिल्डिंग की कमान प्रेम यादव एवं स्वामी मुस्कुराके के हाथों में
उज्जैन। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन की वार्षिक साधारण सभा में शरीर साधकों के हितार्थ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सभा में त्रिवार्षिक निर्वाचन हुए जिसके प्रभारी चंद्रकांत होलकर इंदौर थे। सभी जिलाधिकारियों ने एकमत से प्रेमसिंह यादव एवं शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके के सफल नेतृत्व में विश्वास किया एवं निर्विरोध हर्ष ध्वनि के साथ प्रेमसिंह यादव को अध्यक्ष एवं शैलेंद्र व्यास को महासचिव मनोनीत किया गया। अक्टूबर से अप्रैल माह तक 8 स्पर्धा मध्य प्रदेश के उज्जैन, रतलाम, आगर, जबलपुर, ग्वालियर, धार, भोपाल, शाजापुर में आयोजित की जायेगी जिसमें शरीर साधको को आकर्षक केश प्राईज दिए जाएंगे।
पूर्व ओलंपियन पप्पू यादव (कुश्ती), ओलंपिक एसोसिएशन के ऑब्जर्वर एवं मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में बैठक में उपस्थित थे। अध्यक्षता इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमसिंह यादव ने की। 37 जिला इकाइयों के 150 से भी अधिक जिला पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे। एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने शरीर साधकों के हितार्थ प्रस्ताव दिए। जिनमें राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले शरीर साधक को 21 हजार रुपए का केश प्राइज प्रतिवर्ष प्रदान किया जाए, अंतिम 5 में स्थान बनाने वाले शरीर साधक को 21000 रूपये का पुरस्कार, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता करने वाले शरीर साधकों को मार्ग व एवं अन्य खर्च एसोसिएशन द्वारा प्रदत्त किया जाएगा। एसोसिएशन में प्रथम बार मध्य प्रदेश के इतिहास में वूमेन बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का गठन करने हेतु बुरहानपुर की स्वाति पाटीदार को संयोजक मनोनीत किया है। वर्ष 2016 की खेल गतिविधियों के आधार पर भोपाल बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन को सर्वश्रेष्ठ संस्था का खिताब दिया गया। उदयीमान खेल संस्था के अधिकारी बुरहानपुर जिला रहा। बॉडी बिल्डिंग की राष्ट्रीय गतिविधियों की जानकारी डॉ. मुमताज खान ने दी। इंजीनियर गजेंद्र मेहता ने बॉडी बिल्डिंग की आगामी गतिविधियों को प्रस्तुत किया। यह जानकारी पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्र सिंह कुशवाह ने दी एवं आभार मुजफ्फर हुसैन ने माना।