top header advertisement
Home - उज्जैन << जीएसटी कार्यालय से सरस निर्मोही सेवानिवृत्त

जीएसटी कार्यालय से सरस निर्मोही सेवानिवृत्त


उज्जैन @ साहित्यकार व कवि सरस निर्मोही 37 वर्षों की सेवा पश्चात संभागीय उपायुक्त जीएसटी कार्यालय से सेवानिवृत्त हो गए। जीएसटी विभाग के महेश शर्मा ने बताया इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त गोपाल पोरवाल व उपायुक्त उमेश तिवारी ने उपहार स्वरूप मोबाइल भेंटकर उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर पूजा घार्गे, पूर्णिमा सक्सेना, अनिता वर्मा, डीसी हटिया, योगेश पोरवाल, अंबाराम राठौर मौजूद थे। 

Leave a reply