पंचायत सचिवों तथा सहायक सचिव को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी
उज्जैन @ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने बड़नगर जनपद पंचायत के 05 पंचायत सचिवों तथा 01 सहायक सचिव को पदीय कर्त्तव्यों में घोर लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये हैं। इनमें ग्राम पंचायत कंजड़ के सचिव गोपीलाल मालवीय, बनबनी के सचिव गोरधनलाल तलवाड़िया, जाफला के सचिव श्यामसिंह, पिटलावदिया के सचिव विजय प्रजापत, ग्राम पंचायत अमला के सचिव मदनसिंह चौहान तथा ग्राम पंचायत नौगावां के सहायक सचिव महेन्द्रसिंह सम्मिलित हैं।
पंचायत सचिवों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, पेंशन, मनरेगा, पंच-परमेश्वर, स्वच्छ भारत मिशन तथा आम आदमी एवं जनश्री बीमा योजनाओं की अपनी ग्राम पंचायत में प्रगति के साथ स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये गये हैं।