top header advertisement
Home - उज्जैन << केडी गेट क्षेत्र में हुआ स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए काढ़ा वितरण

केडी गेट क्षेत्र में हुआ स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए काढ़ा वितरण


उज्जैन। मेरा पड़ोस मेरा परिवार समिति द्वारा मंगलवार को केडी गेट चैराहे पर स्वाइन फ्लू बीमारी से बचाव के लिए काढ़े का वितरण किया गया। यहां बड़ी संख्या में रहवासियों ने काढ़े का सेवन किया। कांग्रेस नेता विवेक यादव के संयोजन में हुए काड़ा वितरण के अंतर्गत आज बुधवार को दौलतगंज तथा गुरुवार को निकास चैराहे पर निःशुल्क काढ़ा वितरण किया जाएगा। युवा नेता राजेश बाथली के अनुसार केडी गेट चैराहे पर जाहिद पहलवान, सलीम सरकार, आसिफ भाई, अखिल मिर्जा, बंटी शाह, दानिश खान, शाहनवाज खान, जितेन्द्र मंडोरे, आलोक बाॅस, जितेन्द्र आंजना, योगेश पटेल, राहुल मालवी, महेन्द्र सिंह आदि ने काढ़ा वितरण किया। विवेक यादव के अनुसार निःशुल्क काढा वितरण पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की मंशा अनुरूप किया जा रहा है और आम जन इसका लाभ भी ले रहे हैं। यादव ने बताया स्वाइन फ्लू एक गंभीर बीमारी है जो आमजन को प्रभावित कर रही है। इस बीमारी से बचने के लिए केवल जागरूकता एवं आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन व स्वाइन फ्लू की जो अन्य दवाइयां उपलब्ध है उनको पहले से लिए जाने से यह दवाई कारगर साबित हो रही है और स्वाइन फ्लू से बचा जा सकता है।

Leave a reply