आडवाणी बने रिदम क्लब के उपाध्यक्ष
उज्जैन। रिदम क्लब की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें लोकेश आडवाणी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष बनाए जाने पर संस्था अध्यक्ष महेश सीतलानी, सचिव कपिल यार्दे, मुकेश जेठवानी, दीपक बेलानी, जितेंद्र कृपलानी, दीपक वाधवानी, किशोर मुलानी, जयेश आहूजा आदि ने आडवाणी का पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया।