top header advertisement
Home - उज्जैन << म.प्र. शिक्षक संघ 25 सितंबर से मनाएगा सदस्यता पखवाड़ा

म.प्र. शिक्षक संघ 25 सितंबर से मनाएगा सदस्यता पखवाड़ा


उज्जैन। म.प्र. शिक्षक संघ की जिला बैठक दो सत्रों में सरस्वती शिशु मंदिर बड़नगर में आयोजित की गई। प्रथम सत्र में समयमान वेतन व सहायक शिक्षकों को पदनाम की घोषणा करने पर जिले के पदाधिकारियों द्वारा हर्ष व्यक्त कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान का आभार प्रदर्शित किया गया। साथ ही 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक सदस्यता पखवाड़ा मनाया जाने सहित अन्य प्रस्ताव पारित किये गये। 
शिक्षक संघ जिला सचिव जगदीशसिंह केलवा के अनुसार बैठक में प्रदेश के निर्देशों से ब्लाॅक व तहसील पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। साथ ही सिंहस्थ में कार्यरत शिक्षकों को अर्जित अवकाश स्वीकृत करने के आदेश प्रमाणित करवाये जाये। युक्तियुक्तकरण में माध्यमिक शालाओं का विकल्प सहायक शिक्षकों को भी दिया जाए। जीपीएफ प्रकरण निराकरण में आॅनलाईन की बाधा दूर किये जाने के प्रस्ताव पारित किये गये। सत्र की अध्यक्षता संभागीय संगठन मंत्री बाबूलाल बैरागी द्वारा की गई। विशेष अतिथि राजेन्द्र रावल, सुभाष पाटीदार व प्रवीण भाटी रहे। द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि नंदलाल सतीजा, विशेष अतिथि राजेन्द्र रावल, सुभाष पाटीदार, प्रवीण भाटी रहे। अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर बड़नगर के व्यवस्थापक चेतनपुरी गोस्वामी ने की। वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में समर्पण व सक्रियता ही संघ की शक्ति है। संगठन में अधिकाधिक सदस्यों को जोड़ा जाए। संचालन ओमप्रकाश व्यास ने किया एवं आभार राधेश्याम सगीत्रा ने माना। इस अवसर पर सत्यनारायण शर्मा, गोवर्धनलाल सगीत्रा, अमृतलाल शर्मा, मोहनलाल, भागवतसिंह राठौड़, ओ.पी. नंदेड़ा, वासुदेव शर्मा, किशोर शर्मा, धीरेन्द्रसिंह पंवार, मदनलाल पांचाल, विजय शर्मा, रमेशचंद्र शर्मा, मोहनलाल शर्मा, गोकुल प्रसाद चैहान, रामसिंह राठौर, राधेश्याम खलोटिया, उदयसिंह पंड्या आदि पदाधिकारीगण सहित दिनेश तिवारी, नंदराम मदारिया, सुभाष पंड्या, दीपक , रमेशचंद्र परिहार, बंशीलाल शर्मा, मोहनदास बैरागी, दिनेश रावल, एमएस गेहलोत, संजय गोसर, रतनलाल, मदनलाल, अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply