स्वाईन फ्लू के लिए 24 घंटे चालू रहेगा कंट्रोल रूम
उज्जैन @ स्वाइन फ्लू के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी 0734-2550017 व 9827504143 पर फोन कर ली जा सकती है। यह कंट्रोल रूम का नंबर है। सिविल सर्जन डॉ. राजू निदारिया ने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा। इसके अलावा मंगलवार से खांसी-सर्दी के रोगियों की स्क्रीनिंग-जांच व इलाज के लिए अलग से ओपीडी शुरू की जा रही है। जो सुबह 8 से रात 8 बजे तक चालू रहेगी। सुबह ओपीडी बोहरा वार्ड में और रात में इमरजेंसी रूम में रहेगी।